HEADLINES

एसीबी कोर्ट ने तीन आरोपितों को किया बरी

फ़ाइल फ़ोटो कोर्ट

रांची, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) न्यायालय ने मंगलवार को 25 वर्ष पुराने मामले में ट्रायल फेस कर रहे तीन आरोपितों को साक्ष्य के अभाव में निर्दोष पाकर बरी कर दिया है। गुप्तेश्वर मिश्र, सुभाष चंद्र पटवारी और मोहम्मद नसीम पर एक दूसरे की मिली भगत से और ब्लॉक के कुछ कर्मचारियों की मदद से सरकारी जमीन की खरीद बिक्री अपने नाम से करने का आरोप था।

मामले को लेकर एसीबी की ओर से वर्ष 2000 में सभी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। इसका केस नंबर 14/2000 था। ये सभी लोग ट्रायल फेस कर रहे थे। ट्रायल के दौरान एसीबी ने 25 वर्षों के भीतर मात्र दो गवाहों की गवाही दर्ज करायी।

मामले में आरोपित पक्ष की ओर से अविनाश पांडे एडवोकेट के जरिये पक्ष रखा गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top