Jharkhand

एसीबी ने मनेरगा के दो जेई को घूस लेते किया गिरफ्तार

Photo
Photo

बोकारो, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) धनबाद की टीम ने शुक्रवार को बोकारो के कसमार प्रखंड कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कनीय अभियंताओं को पांच हज़ार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा है। एसीबी की टीम ने कागज़ी प्रकिया पूरी करने के बाद रिश्वतखोर दोनों अभियंताओं को गिरफ्तार कर धनबाद ले गयी। गिरफ्तार आरोपित कनीय अभियंता राजीव रंजन और आशीष कुमार प्रखंड कार्यालय कसमार में मनरेगा और 15 वें वित्त आयोग का कार्य देख रहे थे।

जानकारी के मुताबिक गर्री पंचायत के बनकनारी निवासी हबीब अंसारी की पत्नी हलीमा खातुन के नाम से मनरेगा के तहत आम बागवानी योजना वर्ष 2024 में मिला था। यह योजना पांच वर्षों का है। यह योजना परिवादी के एक एकड़ जमीन में 112 पौधा परिवादी की पत्नी के जरिये लगाया गया है। इस योजना के तहत साफ, सफाई, देखरेख, सिंचाई के लिए मजदूर लगाया जाता है। मजदूरी पेमेन्ट के लिए प्रत्येक वर्ष कसमार ब्लॉक से पैसा का भुगतान किया जाता है। वर्ष 2024-25 में 11 किस्तों में कुल 1,38,688 रुपये का भुगतान किया गया है। पैसा का भुगतान के पूर्व कसमार ब्लॉक के जेई आशीष कुमार के जरिये पैसों की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर मनरेगा का भुगतान रोक दिया गया। लाभुक हलीमा खातुन के साथ चार मजदूर आम बागवानी में कार्यरत हैं। वर्ष 2025-26 का मजदूर पेमेन्ट के लिए कसमार ब्लॉक में लाभुक के जरिये आवेदन (डिमांड) किया गया। मजदूरी भुगतान करने के एवज में कनीय अभियंता आशीष कुमार की ओर से पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी।

एसीबी ने आवेदन का जांच कराया । जांच से पीड़ित लाभुक की ओर से लगाये गये आरोप को सही पाकर नियमानुसार काण्ड दर्ज कर एसीबी की टीम गठित की गयी ।

प्राथमिकी आरोपित कनीय अभियंता आशीष कुमार बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी गांव का रहने वाला है। वहीं अप्राथमिकी आरोपित राजीव रंजन पलामू जिले के डाल्टनगंज थाना क्षेत्र के सूदना गांव का रहने वाला है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

Most Popular

To Top