Jharkhand

एसीबी ने रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी

सरायेकला, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी ) ने जमीन का ऑनलाइन पंजी-2 में नाम दर्ज करने के लिए दस हजार रुपये रिश्वत लेते सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अंचल के राजस्व कर्मचारी सन्नी बर्मन को गिरफ्तार किया।

एसीबी मुख्यालय के अनुसार यह कार्रवाई शनिवार को जमशेदपुर एसीबी की टीम ने की है। बताया गया कि राजेश हेम्ब्रम की शिकायत पर एसीबी ने यह कार्रवाई की है। राजेश ने एसीबी से की शिकायत में कहा था कि उनके पिता सुकराम मांझी के खरीदे गयी जमीन जिसकी खाता संख्या 38, 39,40 और 41, प्लाट संख्या 46/ए पर उसने अपना नाम ऑनलाइन पंजी-2 में दर्ज कराने के लिए अंचल कार्यालय से संपर्क किया था। राजस्व कर्मचारी सन्नी बर्मन ने इस काम के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इस शिकायत के बाद एसबी ने मामले की जांच की। जांच में आरोप सत्य पाया गया। इसके बाद एसीबी ने राजस्व कर्मचारी को आज रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top