Jharkhand

एसीबी ने शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के कारोबारी को किया गिरफ्तार

फाइल फोटो

रांची, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने झारखंड में हुए शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ के बड़े शराब कारोबारी राजेंद्र जायसवाल उर्फ चुन्नु उर्फ राकेश जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। राजेन्द्र जायसवाल की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ से की गई है।

एसीबी मुख्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को राजेंद्र की गिरफ्तारी विलासपुर के फेज वन सकरी, आशमा सिटी के बंगला नंबर 287 से की गई है। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम कारोबारी को लेकर रांची पहुंची। एसीबी ने कोर्ट में पेशी के बाद राजेंद्र जायसवाल को जेल भेज दिया है।

राजेंद्र जायसवाल मेसर्स वेलकम डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सह संचालक हैं। आईएएस विनय कुमार चौबे के करीबी सिद्धार्थ सिंघानिया के जरिए राजेंद्र ने झारखंड में देशी शराब की आपूर्ति का ठेका लिया था। जांच में एसीबी ने यह पाया है कि वेलकम डिस्टिलरी की ओर से आपूर्ति की गई शराब के बोतलों में कांच के टुकड़े और गंदगी पाए गए थे।

एसीबी की ओर से बताया है कि खराब क्वालिटी के देशी शराब की आपूर्ति से आमजनों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया गया, जान माल की हानि की संभावना भी इससे बनी रही। एसीबी के जांच में प्रारंभिक साक्ष्य पाते हुए प्राथमिक अभियुक्त राजेंद्र जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है। जांच में यह बात भी सामने आई है कि शराब की आपूर्ति का ठेका हासिल करने के एवज में कंपनी ने मोटा कमीशन उत्पाद विभाग के अधिकारियों को दिया।

एसीबी की एफआईआर में कहा गया है कि दो प्लेसमेंट एजेंसियों की फर्जी बैंक गारंटी की अधिकारियों ने जांच तक नहीं की। इस वजह से 38.44 करोड़ का शराब घोटाला हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे