
रायपुर 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोल और शराब घोटाला में मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की संयुक्त टीम ने आज रविवार को रायपुर और अकलतरा में छापेमारी की है। वहीं, शराब घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू की टीम रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में छापा मारा है।
जानकारी के मुताबिक, ईओडब्ल्यू की टीम रायपुर के शिव विहार कॉलोनी स्थित अवधेश यादव के घर पहुंची है। अवधेश शराब कारोबार से जुड़ा हुआ है। कारोबारी के 2 ठिकानों पर टीम जांच कर रही है। एसीबी और ईओडब्ल्यू के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि ईडी की टीम ने 2 दिन पहले भिलाई के हुडको और तालपुरी में राइस मिलर सुधाकर राव के घर पर भी छापेमारी की थी। यहां ईडी की टीम ने दस्तावेज खंगाले।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
