
—परिसर स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर में रूद्राभिषेक
वाराणसी, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू)में नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारम्भ सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर में रूद्राभिषेक, पूजन-अर्चन से हुआ। इस अवसर पर श्री विश्वनाथ मंदिर के मानित व्यवस्थापक प्रोफेसर विनय कुमार पाण्डेय तथा सह व्यवस्थापक डॉ. सुभाष पाण्डेय के आचार्यत्व में पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रूद्राभिषेक सम्पन्न कराया ।
रूद्राभिषेक और पूजन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के रेक्टर एवं कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा, मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. शिव प्रकाश सिंह, कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. उदय प्रताप सिंह, प्रबन्ध शास्त्र संस्थान के निदेशक प्रो. आशीष वाजपेयी एवं प्रबन्ध शास्त्र संकाय प्रमुख प्रो. सुजीत कुमार दुबे, कला संकाय प्रमुख एवं परीक्षा नियंता प्रो. सुषमा घिल्डियाल, संगीत एवं मंच कला संकाय प्रमुख प्रो. संगीता पण्डित, सामाजिक विज्ञान संकाय प्रमुख प्रो. बिन्दा दत्तात्रेय परांजपे, दृश्य कला संकाय प्रमुख प्रो. उत्तमा दीक्षित, विधि संकाय प्रमुख प्रो. चन्द्र पाल उपाध्याय, भारत अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. सदाशिव कुमार द्विवेदी, एवं राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, बीएचयू के आचार्य प्रभारी प्रो. विनोद कुमार मिश्रा सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के शिक्षक, प्रशासनिक अधिकारी,कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
