
एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन, विवि प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप
जोधपुर, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत मंत्री पूनम भाटी के नकल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर मंगलवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी के मुख्य ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रो ने जमकर नारेबाजी की और विश्वविद्यालय प्रशासन पर पूरे मामले को दबाने का आरोप लगाया। वहीं उन्होंने सेंटर सुपरिटेंडेंट को हटाने की मांग की। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी सोशल मीडिया के जरिए सवाल उठाए हैं। उन्होंने भाजपा पर मामले को दबाने का आरोप लगाया।
दरअसल, जेएनवीयू में एमए हिंदी सेकेंड सेमेस्टर की सोमवार सुबह 7 से 10 बजे की पारी में परीक्षा चल रही थी। इस दौरान जब डिप्टी सुपरिटेडेंट राजश्री राणावत जांच के लिए पहुंची तो पूनम भाटी मोबाइल से नकल कर रही थी। ऐसे में राणावत ने तुरंत नकल करते हुए पकड़ा और पूनम की कॉपी चेंज कर नकल प्रकरण का मामला बनाया। हालांकि, इसके बाद एबीवीपी के पदाधिकारियों के साथ-साथ यूनिवर्सिटी प्रशासन भी पूरे मामले को रफा-दफा करवाने में जुट गया। इस मामले को लेकर एनएसयूआई की तरफ से कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष बबलू सोलंकी ने बताया कि एबीवीपी की प्रांत मंत्री पूनम भाटी परीक्षा में मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ी गई। सेंटर की डिप्टी सुपरिटेंडेंट मौके पर पहुंची। इस दौरान उनका मोबाइल पकड़ा गया, नकल का केस बनाया गया, लेकिन सरकार और संगठन के दबाव में उनका मोबाइल वापस दे दिया गया। जिम्मेदार उन्हें बचाने में लग गए। एनएसयूआई इस पूरे मामले का विरोध करती है। एबीवीपी जो ज्ञान, एकता, शील की बात करती है तो हम एबीवीपी संगठन से भी मांग करते हैं कि पूनम भाटी को पद से तुरंत हटाया जाए।
हनुमान बेनीवाल ने ट्विट किया
इस घटना को लेकर नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पूर्व में मंत्री की पुत्री यहां नकल करते पकड़ी गई थी। इसका मामला रफा-दफा कर दिया। अब एबीवीपी की पदाधिकारी नकल करती पकड़ी गई है। अब इस मामले में पार्टी का क्या रुख रहेगा? सत्ता के दम पर पूरी पार्टी इस मामले की रफा दफा करने में जुटी है।
राजस्थान का किया था प्रतिनिधित्व
पूनम भाटी को इसी साल जनवरी 2025 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांत मंत्री बनाया गया था। पूनम विद्यार्थी परिषद के बैनर के तहत छात्रों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन में हमेशा आगे रहीं हैं। भाटी जैसलमेर जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने 2024 में एनएसएस के माध्यम से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर होने वाली राष्ट्रीय परेड में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था।
(Udaipur Kiran) / सतीश
