HimachalPradesh

ओडिशा छात्रा की आत्महत्या मामले को लेकर एबीवीपी का नाहन में प्रदर्शन

ओडिशा छात्रा प्रताड़ना मामले को लेकर नाहन में ए बी वी पी का प्रदर्शन व् नारेबाजी

नाहन, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । ओडिशा में एक छात्रा द्वारा कॉलेज में प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या किए जाने की घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने नाहन में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने इस दुखद घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की और दोषियों को सख्त सजा देने की अपील की।

एबीवीपी से संबंधित मृत छात्रा को न्याय दिलाने और देशभर में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर परिषद के कार्यकर्ताओं ने महिमा लाइब्रेरी से रैली की शुरुआत की और जोरदार नारेबाजी करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। वहाँ छात्रों ने उपायुक्त सिरमौर को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान एबीवीपी की प्रदेश कार्यकर्ता शीतल शर्मा ने कहा कि ओडिशा की यह घटना अत्यंत शर्मनाक है और इससे देशभर में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल एक छात्रा का मामला नहीं बल्कि हर उस युवती की आवाज है जो किसी न किसी रूप में उत्पीड़न का शिकार होती है। उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए अन्य छात्र संगठनों से भी आगे आकर न्याय की लड़ाई में साथ देने का आह्वान किया।

एबीवीपी ने केंद्र और राज्य सरकार से अपील की है कि देशभर के शैक्षणिक संस्थानों में छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और प्रताड़ना जैसे मामलों में कठोर कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top