Delhi

डूसू के कार्यकारी परिषद चुनाव में अभाविप की 6 पदों पर जीत

अभाविप के चयनित

नई दिल्ली, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) के कार्यकारी का चुनाव शुक्रवार को सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल 11 पदों के लिए चुनाव कराए गए। इनमें से 6 पदों पर अभाविप के उम्मीदवार की जीत हुई।

अभाविप की तरफ से अंकित, आर्य तंवर, सिद्धार्थ चौधरी, मोहित यादव, पार्थ त्यागी और जयदीप ने जीत दर्ज की। इन 11 पदों में से दो पद छात्राओं के लिए आरक्षित थे परंतु एक ही पद पर नामांकन होने से एक पद खाली रह गया।

अभाविप दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के कार्यकारी परिषद के चुनाव मेंअभाविप 11 में से 6 पदों पर विजय हुई है। यह हमारी छात्र हित के प्रति निष्ठा एवं प्रतिबद्धता का प्रमाण है। अभाविप प्रतिबद्धता के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रहित के लिए आगे भी सतत रूप से कार्य करती रहेगी तथा छात्र अधिकारों और शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाने हेतु समर्पित रहेगी।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के कार्यकारी परिषद का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत कॉलेजों की छात्रसंघ यूनियनों के अध्यक्षों और सेंट्रल काउंसिल के सदस्यों द्वारा मतदान के जरिए किया जाता है। यह चुनाव प्रक्रिया दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तय नियमों और पारदर्शी प्रणाली के अंतर्गत संपन्न होती है।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी