Delhi

जेएनयू छात्रसंघ चुनावों में एबीवीपी की 26 में से 14 काउंसलर सीटों पर जीत

ABVP

नई दिल्ली, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों की मतगणना जारी है। अब तक घोषित परिणामों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 में से 14 काउंसलर सीटों पर विजय दर्ज की है। इस वर्ष विभिन्न संकायों से 46 सीटों के लिए मतदान हुआ है। अब तक घोषित नतीजों में अभाविप बहुत ही मजबूत स्थिति में हैं।

अभाविप ने स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज़, स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी और स्पेशल सेंटर फॉर मॉलिक्यूलर मेडिसिन में क्लीन स्वीप करते हुए सभी सीटों पर कब्जा जमाया है। इसके अलावा स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंसेज़ में 3 में से 2, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में 4 में से 2 सीटों, स्कूल ऑफ संस्कृत एंड इंडिक स्टडीज में 3 में से 2 पर और अन्य स्कूलों में भी विजय प्राप्त की है। इन नतीजों के साथ अभाविप ने एक बार फिर विज्ञान स्कूलों में अपना वर्चस्व कायम किया है।

अब मतगणना स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज़, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज़, स्कूल ऑफ लैंग्वेज, लिटरेचर एंड कल्चर स्टडीज़ सहित अन्य संकायों में जारी है, जहां प्रारंभिक रुझानों में अभाविप प्रत्याशी लगातार मजबूत स्थिति बनाए हुए हैं।

अभाविप जेएनयू के मुख्य चुनाव संयोजक अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक प्राप्त नतीजे यह दर्शाते हैं कि जेएनयू के छात्र समुदाय ने एक बार फिर सकारात्मक, छात्रहित और राष्ट्रनिर्माण के विचार को चुना है। अभाविप की यह बढ़त उस निष्ठा और प्रतिबद्धता की स्वीकृति है, जो संगठन ने छात्र हित, शैक्षणिक उत्कृष्टता और रचनात्मक संवाद के माध्यम से स्थापित की है। अरुण ने इस प्रदर्शन को ‘छात्रों के विश्वास की जीत’ बताया है और कहा है कि परिषद आने वाले समय में विश्वविद्यालय के अकादमिक और छात्र-कल्याण से जुड़े मुद्दों को और सशक्त रूप से आगे बढ़ाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा