
गोरखपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरक्ष प्रांत द्वारा सोमवार को बेतियाहाता स्थित प्रांत कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया,जिसमें संगठन के आगामी कार्यक्रमों, अभियानों एवं छात्र हितों से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते प्रांत मंत्री मयंक राय ने बताया कि गोरक्ष प्रांत में इस सत्र हेतु अभाविप का सदस्यता अभियान 15 जुलाई से अपने सभी 17 संगठनात्मक जिलों में प्रारंभ होगा। इस वर्ष अभाविप,गोरक्ष प्रांत के सदस्यता का लक्ष्य 5 लाख 81 हजार 885 रहेगा, और जैसी विद्यार्थी परिषद की परम्परा स्वयं का बनाया हुआ रिकॉर्ड तोड़ कर नए लक्ष्यों को चिन्हित व उसे प्राप्त कर पुनः एक नए कीर्तिमान को गढ़ना रहा है। उसी के निमित्त अभाविप गोरक्ष प्रांत इस वर्ष भी अपने पिछले वर्ष में हुई 3 लाख 60 हजार का रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाएगी। पिछले वर्ष प्रांत के 2100 शिक्षण संस्थाओं में अभाविप ने सदस्यता अभियान चलाया था,इस वर्ष इस रिकॉर्ड से आगे बढ़ कर परिषद 2675 शिक्षण संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित करेगी। परिषद गोरखपुर महानगर के 153 संस्थानों में 51500 विद्यार्थियों तक सदस्यता हेतु पहुंचेगी। लक्ष्य की प्राप्ति हेतु गोरक्ष प्रांत के छात्र सदस्यता प्रमुख ऋषभ सिंह विशेन, छात्रा सदस्यता प्रमुख के रूप में सौम्या गुप्ता व शिक्षक सदस्यता प्रमुख के रूप में प्रो. सुषमा पांडेय की घोषणा हुई है इसी के साथ अभाविप के सभी 17 संगठनात्मक जिलों से 80 विस्तारकों को भी निकालने की योजना है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अभाविप समय-समय पर रचनात्मक एवं शिक्षोपयोगी कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल मंच प्रदान करती है, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास हेतु एक सकारात्मक वातावरण भी उपलब्ध कराती है।इसी कड़ी में परिषद द्वारा आगामी 23 जुलाई को एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें महानगर के 3000 मेधावी विद्यार्थियों को गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों को सार्वजनिक रूप से पहचान दिलाना, उन्हें प्रेरणा देना, और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रोत्साहित करना है। अभाविप का यह प्रयास शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों में आत्मबल विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में महानगर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण रहेंगे।
अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ सिंह ने कहा कि अभाविप एक ऐसा राष्ट्रव्यापी छात्र संगठन है जो शिक्षा, संस्कार और राष्ट्रभक्ति के मूल मंत्र को लेकर निरंतर छात्र हित में कार्य कर रहा है। आज जब कई छात्र संगठन केवल राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं से प्रेरित होकर कार्य कर रहे हैं, वहीं अभाविप जनसेवा, रचनात्मकता और राष्ट्र निर्माण को अपनी प्राथमिकता बनाकर दिन-प्रतिदिन छात्रों के बीच अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवा रहा है। प्रेस वार्ता में प्रांत मीडिया संयोजक शिवम पांडेय, राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य सुश्री संपदा द्विवेदी व महानगर मंत्री शुभम गोविंद राव उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
