
नाहन, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा छात्र उत्थान की दिशा में कार्य करते हुए इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 12 अक्टूबर को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्र भाग लेंगे। इस संबंध में नाहन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता एबीवीपी जिला अध्यक्ष वंश भंडारी ने की। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता स्कूली बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें आधुनिक परीक्षा पद्धति से जोड़ने का माध्यम है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों का पंजीकरण शुरू हो चुका है और विजेताओं को नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
भंडारी ने कहा कि एबीवीपी सदैव छात्र हित में कार्य करती रही है और यह प्रतियोगिता भी उसी उद्देश्य का हिस्सा है। उन्होंने शिक्षण संस्थानों में राजनीति का विरोध करते हुए कहा कि एबीवीपी नाहन पीजी कॉलेज में यूथ कांग्रेस की बैठक के आयोजन का विरोध करती है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षण संस्थानों का उद्देश्य शिक्षा है, न कि राजनीतिक गतिविधियों का मंच बनाना। ऐसी गतिविधियों से संस्थानों का शैक्षणिक माहौल प्रभावित होता है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एबीवीपी ने स्कूल प्रशासन और छात्रों से प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
