
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) नीत दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के प्रतिनिधिमंडल ने साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना के संबंध में बुधवार को विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो. केके अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर त्वरित एवं कठोरतम कार्रवाई की मांग की।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष आर्यन मान ने कहा कि यह घटना न केवल साउथ एशियन यूनिवर्सिटी बल्कि पूरे शिक्षा जगत के लिए कलंक है। छात्राओं की गरिमा और सुरक्षा पर किसी स्तर पर समझौता नहीं होना चाहिए। इस संदर्भ में आज अभाविप ने विश्वविद्यालय के अध्यक्ष से मिलकर छात्रा को न्याय दिलाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) प्रत्येक छात्र और छात्रा की सुरक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक डूसू और अभाविप दोनों न्याय की इस लड़ाई को हर स्तर पर जारी रखेंगे। अभाविप की मांग है कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और विश्वविद्यालयों में भयमुक्त एवं सम्मानजनक वातावरण सुनिश्चित किया जाए।
आर्यन मान ने कहा कि अभाविप का मानना है कि शैक्षणिक संस्थानों में इस प्रकार की घटनाएं किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हैं। परिषद सदैव विश्वविद्यालय परिसरों में छात्राओं की सुरक्षा एवं सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है और इस दिशा में निरंतर कार्यरत है। अभाविप की स्पष्ट मांग है कि पीड़िता को शीघ्र न्याय मिले, अन्यथा विद्यार्थी परिषद सड़क से लेकर न्यायालय तक अपनी आवाज बुलंद करेगी और न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रखेगी।
अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खारवाल ने कहा कि आज अभाविप नीत डूसू प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो. केके अग्रवाल से भेंट कर छात्रा को न्याय दिलाने के लिए अपनी चार सूत्रीय मांगें रखीं। शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार की घृणित घटना सभी के लिए शर्मसार करने वाली है। पूरा छात्र समुदाय, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ और अभाविप पीड़िता के साथ मजबूती से खड़े हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन से अपेक्षा करते हैं कि वह शीघ्र और निर्णायक कदम उठाए, ताकि दोषियों को सजा मिले और छात्राओं के बीच सुरक्षा का विश्वास पुनः स्थापित हो सके।
अभाविप दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में जो अमानवीय घटना घटी है, उसने पूरे छात्र समाज को झकझोर कर रख दिया है। यह केवल एक छात्रा के सम्मान पर नहीं, बल्कि पूरे शैक्षणिक जगत की मर्यादा पर प्रहार है। अभाविप मांग करती है कि विश्वविद्यालय प्रशासन दोषियों के विरुद्ध तुरंत कठोर कार्रवाई करे।
साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में छात्रा के साथ हुई यौन उत्पीड़न की घटना के बाद से ही विद्यार्थी परिषद लगातार छात्रा को न्याय दिलाने की मांग कर रही है। इस घटना के विरोध में अभाविप ने मंगलवार काे विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन कर न्याय की मांग उठाई थी। इसी क्रम में बुधवार काे एबीवीपी नीत डूसू प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय अध्यक्ष से मिलकर निष्पक्ष, त्वरित एवं पारदर्शी जांच समिति के गठन, आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के पुनर्गठन, विश्वविद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना तथा छात्राओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षा वैन की तैनाती जैसी प्रमुख मांगें रखीं। साथ ही एबीवीपी ने दोषियों के विरुद्ध शीघ्र एवं कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
