HimachalPradesh

एबीवीपी ने नाहन महाविद्यालय की अनियमितताओं पर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नाहन  ने राजकीय महाविद्यालय नाहन में हो रही विभिन्न अनियमितताओं और समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा

नाहन, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नाहन इकाई द्वारा आज स्थानीय विधायक अजय सोलंकी को राजकीय महाविद्यालय नाहन में हो रही विभिन्न अनियमितताओं और समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। विद्यार्थी परिषद के इकाई मंत्री निखिल ने महाविद्यालय में बुनियादी सुविधाओं की कमी पर गहरी चिंता व्यक्त की और मांग की कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके।

विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन में प्रमुख रूप से पांच मांगें रखीं महाविद्यालय में समाजशास्त्र विषय के लिए प्राध्यापक की शीघ्र नियुक्ति की जाए ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो, महाविद्यालय से नाहन बाजार तक की सड़क को ठीक कर सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, महाविद्यालय के नीचे रैन शेल्टर की व्यवस्था की जाए जिससे विद्यार्थियों को बारिश अथवा धूप में असुविधा न हो, महाविद्यालय के ग्राउंड और साइंस ब्लॉक की जर्जर स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द मरम्मत कार्य करवाया जाए,महाविद्यालय से नाहन तक फुटपाथ की मरम्मत एवं साफ-सफाई का कार्य नियमित रूप से किया जाए ताकि विद्यार्थियों की आवाजाही सुरक्षित रहे।

इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि प्रशासन और संबंधित विभाग शीघ्र कार्रवाई नहीं करते हैं, तो परिषद आंदोलन का रास्ता अपनाने पर विवश होगी। परिषद ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य केवल विरोध नहीं बल्कि विद्यार्थियों के हितों की रक्षा करना है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top