Uttrakhand

एबीवीपी ने चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर उठाए सवाल

पौड़ी परिषद प्रशासन का पुतला फूंकते एबीवीपी

पौड़ी गढ़वाल, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में चल रही छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर एबीवीपी ने सवाल उठाए है। एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की ओर से एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नामांकन व प्रवेश पर लगाई गई आपत्ति पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताई गई है। एबीवीपी ने परिसर प्रशासन का पुतला फूंककर जल्द इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की मांग उठाई है।

एबीवीपी के अध्यक्ष उम्मीदवार मोहित चौहान ने विश्वविद्यालय प्रशासन को आपत्ति जताते हुए कहा है कि एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चिराग गुसांई सत्र 2024-25 में बी.कॉम प्रथम वर्ष के छात्र रहे हैं और द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में अनुतीर्ण हो गए। उन्होंने वर्तमान सत्र 2025-26 में बीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लिया है। प्रवेश के समय भरे गए ऑनलाइन पंजीकरण प्रपत्र में उन्होंने यह तथ्य छिपाते हुए गलत घोषणा की कि वे पूर्व में विश्वविद्यालय में पंजीकृत नहीं रहे हैं।

उन्हाेंने कि इस तथ्य के पर्याप्त साक्ष्य प्रस्तुत करने के बावजूद मुख्य चुनाव अधिकारी एवं ग्रीवांस कमेटी ने कोई कार्रवाई नहीं की और आपत्ति पत्र को बिना किसी ठोस कारण के निरस्त कर दिया। कहा कि इससे पूरे चुनाव की पारदर्शिता व विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से मामले की उच्च स्तरीय व निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। कहा कि जल्द ही इस पर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन के साथ ही कोर्ट की शरण ली जाएगी।

वहीं, परिसर निदेशक प्रो.यूसी गैरोला ने कहा कि ग्रीवांस कमेटी की रिपोर्ट मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top