


अभाविप की अध्यक्ष पद सहित डूसू केन्द्रीय पैनल में 3 पदों पर ऐतिहासिक जीत
कन्नौज, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कन्नौज नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, सचिव तथा संयुक्त सचिव पद की ऐतिहासिक जीत दर्ज की खुशी में विद्यार्थीयों के बीच मिष्ठान वितरण कर हर्ष प्रकट किया।
डूसू अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के आर्यन मान ने 16196 मतों के अंतर, सचिव पद पर कुणाल चौधरी ने 7662 मतों के अंतर तथा संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा ने 4445 मतों के अंतर के साथ जीत दर्ज की है। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है, इस जीत ने यह तय कर दिया है कि आज के विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण में रचनात्मक भूमिका निभाने वाले विचार के साथ हैं तथा विध्वंसक तथा नकारात्मक विचार की यह बड़ी हार है।
एबीवीपी कन्नौज के नगर मंत्री सक्षम गुप्ता ने कहा कि अभाविप की देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जीत लोकतंत्र के प्रति आस्थावान विचार की जीत है। विद्यार्थी परिषद ने विद्यार्थियों-युवाओं के शिक्षा क्षेत्र के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए, युवाओं की आशाओं को दिशा दी है।
इस कार्यक्रम में ऋतुराज, अभिषेक सिंह, पीयूष, शशांक, हर्षित,सुमित सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे
(Udaipur Kiran) झा
