

गुवाहाटी, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की गुवाहाटी महानगर ईकाई ने आज अपना 77वां स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया। इस अवसर पर माछखोवा स्थित प्रागज्योति प्रकल्प क्षेत्र में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान गुवाहाटी महानगर के 400 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों से उच्च व उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में शीर्ष पांच स्थान प्राप्त करने वाले करीब 1200 मेधावी छात्र-छात्राओं को पद्मश्री बीरूबाला राभा के नाम पर “कृति विद्यार्थी पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में प्रेरणास्रोत बने सात युवा प्रतिभाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इनमें युवा अभिनेता : कमल लोचन, युवा पत्रकार : डाबू नारायण कोंवर, युवा अभिनेत्री : वैभवी गोस्वामी, युवा कलाकार : कौशिक भारद्वाज, गायक : बिश्रुत सैकिया, युवा उद्यमी : जयत्री शर्मा तथा यूट्यूबर : हरपाल सैकिया शामिल हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के क्षेत्र प्रचारक वशिष्ठ बुजरबरुवा, असम सरकार के कैबिनेट मंत्री अशोक सिंघल, विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री गोविंद नायक, अभाविप असम प्रदेश की राज्य अध्यक्ष रीतामणि बैश्य, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता गणेश तामुली (समारोह अध्यक्ष) और वरिष्ठ अधिवक्ता बिजन महाजन (कार्यकारी अध्यक्ष) उपस्थित रहे।
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत अभाविप गुवाहाटी महानगर समिति को भंग कर वर्ष 2025-26 के लिए नई समिति का गठन भी किया गया। इसमें कॉटन यूनिवर्सिटी की डॉ डिम्पी महंत को अध्यक्ष और गुवाहाटी कॉमर्स कॉलेज के माधुर्य प्लाबन तालुकदार को सचिव नियुक्त किया गया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
