Uttar Pradesh

अभाविप गोरखपुर के चार उप नगरों की नवीन कार्यकारिणी हुई गठित

*नवनिर्वाचित अध्यक्ष तथा मंत्री ने जताई परिषद के प्रति अपनी प्रतिबद्धता*
*नवनिर्वाचित अध्यक्ष तथा मंत्री ने जताई परिषद के प्रति अपनी प्रतिबद्धता*

गोरखपुर, 16 जून (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गोरखपुर महानगर के चार उप नगरों (दीनदयाल नगर, गोरक्ष नगर, प्रेमचंद्र तथा मानीराम) की नवीन कार्यकारिणी सोमवार को गठित की गई। नवीन कार्यकारिणी के गठन के दौरान प्रतिबद्धता तथा छात्रहितों को प्राथमिकता दी गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर के अंतर्गत कुल आठ नगर तथा एक विस्तार केंद्र शामिल है।

नवीन कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए विभाग संगठन मंत्री राजवर्धन ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में कार्यकर्ता ही परिषद की नींव है। महानगर अध्यक्ष डॉ. विवेक शाही ने कहा कि छात्र शक्ति ही वास्तविक राष्ट्र शक्ति है। विद्यार्थियों में राष्ट्रवादी चिंतन को जगाना ही परिषद् का ध्येय है। महानगर उपाध्यक्ष डॉ. दीपेन्द्र मोहन सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने सैकड़ों-हजारों युवा छात्रों-कार्यकर्ताओं की ऊर्जा और सक्रियता को सामाजिक प्रहरी के रूप में उपयोग करती है। महानगर मंत्री श्री शुभम गोविंद राव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष तथा मंत्री का अभाविप पटका पहना कर स्वागत किया।

इनको मिले नवीन दायित्व

नवीन कार्यकारिणी गठन के दौरान दीनदयाल नगर के अध्यक्ष के रूप में डॉ. जितेंद्र पांडेय तथा मंत्री के रूप में छत्रसाल सिंह, गोरक्ष नगर के अध्यक्ष के रूप में घनश्याम पांडेय तथा मंत्री के रूप में आयुष कुमार, प्रेमचंद नगर के अध्यक्ष के रूप में डॉ. शैलेन्द्र पांडेय तथा मंत्री के रूप में रनवीर एवं मानीराम नगर के अध्यक्ष के रूप में आशुतोष साहनी तथा मंत्री के रूप में सुमित मिश्रा ने दायित्व ग्रहण किया। नवीन कार्यकारी के अध्यक्षों तथा मंत्रियों ने नगरों की पूर्ण कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें नगर उपाध्यक्ष, नगर सह मंत्री, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक सहसंयोजक, स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट संयोजक सहयोजक, सोशल मीडिया संयोजक सहसंयोजक, स्टूडेंट फॉर सेवा संयोजक सहसंयोजक आदि प्रमुख शामिल रहे।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक एवं विद्यार्थी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top