Delhi

एबीवीपी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में किया प्रदर्शन

कॉलेजों में प्रदर्शन की फाेटाे

नई दिल्ली, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने अनियमिताओं के विरुद्ध दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में शुक्रवार काे प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने शैक्षणिक जीवन को प्रभावित करने वाले कई मुद्दों पर कॉलेज प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया। भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान होने के बावजूद दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र आम सुविधाओं के लिए भी परेशान हैं। ऐसे में

छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के समक्ष कुछ विशेष मांगें रखीं जिसमे एक लाख का चुनावी बॉन्ड वापस लेना क्यूंकि यह कहीं न कहीं आम छात्रों को चुनाव लड़ने से रोकेगा और छात्रसंघ चुनाव के लोकतांत्रिक मापदंड के खिलाफ है। साथ ही, फीस वृद्धि के निर्णय को वापस लेने, उचित पेय-जल की व्यवस्था उपलब्ध कराना, हिंसामुक्त परिसर बनाना, छात्राओं की सुरक्षा, बेहतर खेल सुविधा उपकरण व कोच की सुविधा उपलब्ध कराना एवं इंटरनल कम्प्लेंट कॉउन्सिल में पारदर्शिता लाना।

इन सभी मुद्दों पर दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में विरोध प्रदर्शन किया गया तथा महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई।

एबीवीपी दिल्ली प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा, आज दिल्ली के सभी महाविद्यालयों में वन डे ऑल कॉलेज प्रोटेस्ट रखा गया, जिसमें कॉलेज प्रशासन के समक्ष विद्यार्थियों को आ रही मूलभूत समस्याएं रखी गई और उन पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। इसमें प्रमुख मुद्दा रहा छात्रसंघ चुनाव में एक लाख का चुनावी बॉन्ड जैसी नीति को वापस लेना, फ़ीस वृद्धि पर रोक, और इंटरनल कम्प्लेंट कॉउन्सिल में पारदर्शिता लायी जाए। एबीवीपी सदैव ही छात्रहितों की आवाज़ को बुलंद करती आई है और आगे भी इन समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है।”

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top