
नई दिल्ली, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय में एक लाख का चुनावी बांड भरवाने के सिलसिले में विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने एक लाख का चुनावी बांड के निर्णय को वापस लेने की मांग की।
अभाविप दिल्ली प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि अभाविप विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करती है कि यथाशीघ्र इस फैसले को वापस लिया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद का आंदोलन सड़क से लेकर न्यायालय तक और तेज होगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां लिंगदोह समिति चुनावी खर्च की सीमा पांच हजार रूपये तय करती है तो उसी के विपरीत एक लाख का चुनावी बांड भरवाना किसी भी रूप में तर्कसंगत नहीं है।
शर्मा ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव लोकतंत्र में सहभागिता के लिए छात्रों को प्रेरित करता रहा है। छात्रसंघ चुनाव लोकतांत्रिक प्रारूप की प्रथम सीढ़ी के रूप में है। उन्होंने कहा कि बांड भरवाने का निर्णय कही न कही आर्थिक रूप से सशक्त एवं समृद्ध छात्रों तक ही चुनाव सीमित कर देगा।
सार्थक शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व छात्रसंघ चुनाव में सभी को लड़ने के लिए समान अवसर दिया जाना चाहिए और इस निर्णय को वापस लिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अभाविप यह मांग करती है कि छात्रसंघ चुनाव लोकतांत्रिक ढांचे के अनुरूप शांतिपूर्ण तरीके से किए जाए एवं एक लाख का चुनावी बांड के फैसले को वापस लिया जाए क्योंकि यह निर्णय छात्र विरोधी एवं आम छात्रों के छात्रसंघ चुनाव लड़ने के सपने को पूरा नहीं होने देगा।
दिल्ली प्रांत मंत्री ने कहा कि अभाविप शुरू से ही बांड भरवाने के नीति के खिलाफ रही है। आज कला संकाय में प्रदर्शन किया गया। इससे पहले अभाविप के नेतृत्व में कई कॉलेजों में भी इस निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था।
इस विरोध प्रदर्शन में डीयू के रामजस कॉलेज, हिन्दू कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, मिरांडा हाउस आदि के छात्रों ने सहभागिता की।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
