
जम्मू, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जम्मू-कश्मीर के राज्य सचिव सन्नक श्रीवत्स के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वीरवार को विपक्ष के नेता और बार एसोसिएशन जम्मू के अध्यक्ष से मुलाकात कर 21 सितंबर 2025 को प्रस्तावित सिविल जज परीक्षा स्थगित करने की मांग उठाई। सन्नक श्रीवत्स ने कहा कि हाल ही में आई बाढ़ जैसी आपदा ने छात्रों के जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिसके चलते उनके लिए परीक्षा की तैयारी करना बेहद कठिन हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में निष्पक्षता और समान अवसर सुनिश्चित करना अनिवार्य है, इसलिए वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षा को टालना आवश्यक है।
प्रतिनिधिमंडल ने विपक्ष के नेता और बार अध्यक्ष से इस मुद्दे पर छात्रों का समर्थन करने की अपील की। एबीवीपी ने जोर देकर कहा कि परीक्षा स्थगन से समानता और क़ानून के शासन के सिद्धांतों की रक्षा होगी। विपक्ष के नेता और बार अध्यक्ष ने एबीवीपी की इस मांग का समर्थन करते हुए भरोसा दिलाया कि वे इसे संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे। एबीवीपी ने उनके सकारात्मक रुख की सराहना करते हुए कहा कि संगठन छात्रों के हितों की रक्षा के लिए लगातार प्रयासरत रहेगा और आशा करता है कि आयोग जल्द ही छात्रों की समस्याओं को देखते हुए उचित निर्णय लेगा।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
