
जम्मू, 27 जून (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) जम्मू-कश्मीर ने प्रदेश में 225 उत्कृष्ट खिलाड़ियों की नियुक्तियों में अनावश्यक देरी को लेकर प्रशासन पर कड़ा प्रहार किया है। परिषद ने इसे न केवल खिलाड़ियों के अधिकारों का हनन बताया, बल्कि इसे उनकी गरिमा के साथ खिलवाड़ करार दिया। अभाविप के प्रदेश सचिव सनक श्रीवत्स ने बयान जारी कर कहा कि 4 अक्टूबर 2024 को गजट अधिसूचना के माध्यम से नियमावली को अंतिम रूप दिए जाने के बावजूद गैर-राजपत्रित पदों की चयन सूची अब तक जारी नहीं की गई है। यह देरी न केवल अनुचित है, बल्कि पिछले 12 वर्षों से चयन प्रक्रिया का इंतजार कर रहे खिलाड़ियों के लिए मानसिक व आर्थिक पीड़ा का कारण बन रही है।
उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, यहां तक कि मेरिट सूची भी प्रकाशित हो चुकी है, फिर भी चयन सूची जारी न होना, प्रशासन की निष्क्रियता को दर्शाता है। खिलाड़ियों को उनका हक तुरंत दिया जाना चाहिए। अभाविप ने मांग की कि चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और मेरिट के आधार पर शीघ्र नियुक्ति की जाए। संगठन का कहना है कि इस देरी का कोई औचित्य नहीं है और यह योग्य खिलाड़ियों के साथ अन्याय है। परिषद ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वह प्रदेशभर में आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
