
सहरसा, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
राष्ट्र हित के लिए प्रेरित छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने स्थानीय सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में शुक्रवार को सदस्यता अभियान चलाया।
इस अभियान का नेतृत्व कॉलेज अध्यक्ष गणेश यादव और कॉलेज मंत्री रोशन कुमार ने किया। वही नगर मंत्री अंशु कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान इस वर्ष आगामी 31 अगस्त तक चलेगा। सदस्यता अभियान में जुड़ने वाले छात्र एवं छात्राओं को साथ लेकर परिषद आगामी शैक्षणिक सत्र में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करेगा।हमारा लक्ष्य ‘छात्रों के लिए, छात्रों द्वारा और छात्रों के माध्यम से’ देश की सेवा करना है।परिषद का उद्देश्य छात्रों को संगठन से जोड़ना और उनकी प्रतिभा को निखारना है।
कॉलेज अध्यक्ष गणेश यादव ने कहा कि एबीवीपी का सदस्यता अभियान महज एक संगठन से जुड़ने का माध्यम नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है ,परिषद ने छात्रों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा काम किया है और उनके व्यक्तित्व निर्माण में सहायक बनने का काम करती है। कॉलेज मंत्री रोशन कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में एबीवीपी का सदस्यता अभियान जारी है और इस वर्ष सहरसा जिला का सदस्यता लक्ष्य 15 हजार है। एबीवीपी ने सहरसा जिले में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में सदस्यता अभियान चलाया है।इस कार्यक्रम में कॉलेज का मंत्री चंदन यादव, पीयूष सिंह, कृष्णा रजक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार
