
उरई, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को मिली बड़ी जीत का जश्न शनिवार को जालौन जिले के मुख्यालय उरई में भी देखने को मिला। परिणाम घोषित होने के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया।
बता दें कि उरई नगर के नगर पालिका परिषद के पास स्थित एबीपवीपी कार्यालय पर भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटे। यहां सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ नारेबाजी करते हुए संगठन की ताकत और राष्ट्रवादी विचारधारा पर भरोसा जताया। माहौल पूरी तरह उत्सव में बदल गया।
इस मौके पर एबीवीपी के प्रांत सह मंत्री चित्रांशु ने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि एबीवीपी गुंडों की पार्टी नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी विचारधारा पर आधारित ऐसा संगठन है जो पूरे देश को जोड़ने का काम करता है। उन्होंने कहा कि छात्रों का यह समर्थन साबित करता है कि युवाओं का भरोसा राष्ट्रवाद और संगठन की नीतियों पर लगातार मजबूत हो रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
