
वाराणसी, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाने के लिए वृहद अभियान शुरू किया।
इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष मौजूद रहे। परिषद के विश्वविद्यालय इकाई के दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने शैक्षणिक वातावरण में व्याप्त समस्याओं के निस्तारण के लिए छात्र छात्राओं को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ने का आह्वाहन किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष ने कहा कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्र-छात्राओं को रोजाना कई समस्याओं से जूझना पड़ता है। इन समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से बात करने का काम विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता करते हैं। विश्वविद्यालय में तमाम प्रकार की समस्याएं जैसे वाटर कूलर का अभाव, वाटर कूलर से स्वच्छ जल न आना, विद्युत व्यवस्था सुचारू न चलना, विश्वविद्यालय में सुरक्षित पार्किंग स्टैंड का न होना, नियमित कक्षाओं का न चल पाना, मनबढ़ मनचलों का कैंपस में घूमना, स्वच्छ शौचालय नहीं होना इत्यादि के लिए विद्यार्थी परिषद आए दिन आवाज उठाती रहती है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
