जम्मू,, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
कश्मीर अपराध शाखा ने तीन महीने से फरार चल रहे पटवारी आशिक अली को गिरफ्तार कर लिया है। आशिक अली बालहामा, श्रीनगर में तैनात थे और उन पर भ्रष्टाचार व धोखाधड़ी के गंभीर आरोप हैं।
पुलिस के अनुसार उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज होने के बाद से ही अधिकारियों की एक विशेष टीम उनकी तलाश में जुटी थी। विशेष सूचना के आधार पर छापेमारी कर उन्हें काबू में लिया गया।
बताया जा रहा है कि न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका पहले ही खारिज कर दी थी, जिसके बाद गिरफ्तारी कार्रवाई और तेज कर दी गई थी।
अधिकारियों का कहना है कि आगे की जांच जारी है और संभव है कि इस मामले में और भी खुलासे हों।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता