
जींद, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । आप्रेशन ट्रैकडाउन के तहत सीआईए स्टाफ ने गांव हैबतपुर नेशनल हाइवे पुल के निकट से रिषी हत्याकांड में फरार चले रहे आरोपित को गुरूवार को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने भागने की कोशिश की तो इस दौरान वह गिर गया। घायल आरोपित को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
गुरूवार को जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ जींद के इंचार्ज मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव पौली के निकट गांव राजपुरा भैण निवासी रिषी की गोली मार कर हत्या करने का फरार चल रहा आरोपित उचाना कलां निवासी रोहित उर्फ अंग्रेज हैबतपुर हाइवे पुल पर खडा हुआ है। सूचना के आधार पर सीआईए प्रभारी मनीष कुमार ने पुलिसबल के साथ आरोपित को घेर लिया।
पुलिस की धरपकड़ से बचने के लिए आरोपित ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने हवाई फायर भी किया। उसी दौरान आरोपित डर कर पुल के नीचे गिरकर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल मे भरती करवाया गया। गौरतलब है कि गत छह जुलाई शाम को गांव राजपुरा भैण निवासी रिषी की कुछ बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। रिषी पर भी हत्या समेत अन्य अपराधिक मामले दर्ज थे। सीआईए प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस ने रिषी हत्याकांड में लगभग आधा दर्जन आरोपितों को काबू कर लिया था। रोहित उर्फ अंगे्रज फरार चल रहा था। आरोपित को अस्पताल में भरती करवाया गया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा