CRIME

किशोरी से दुष्कर्म में फरार आरोपित गिरफ्तार

किशोरी को बहला फुसलाकर रेप करने का आरोपित नागेश सैनी पुलिस गिरफ्त में।

मुरादाबाद, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र में किशोरी से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया हैं। उसके खिलाफ पुलिस ने एससी एक्ट, पॉक्सो और समेत कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

थाना पभरी ने बताया कि बिलारी के एक गांव के रहने वाले ग्रामीण ने मुकदमा दर्ज कराया कि थाना मैनाठेर के गांव हुसैनपुर निवासी नागेश सैनी उनकी 13 साल की बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया।

आरोप है कि इस दौरान उसके साथ उसने दुष्कर्म की वारदात को भी अंजाम दिया हैं। इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू की और उसको गिरफ्तार कर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।———–

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल