Jammu & Kashmir

एबीआरएसएम ने जम्मू में मासिक बैठक और जिला निकाय विस्तार का आयोजन किया

एबीआरएसएम ने जम्मू में मासिक बैठक और जिला निकाय विस्तार का आयोजन किया

जम्मू, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (एबीआरएसएम), जम्मू जिला की मासिक बैठक आज जिला अध्यक्ष पवन शर्मा की अध्यक्षता में और प्रदेश अध्यक्ष रतन शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में जिला निकाय का विस्तार किया गया और तरसेम लाल, राम रतन बाली और सतीशा देवी को उपाध्यक्ष, बाली राम को अतिरिक्त सचिव, अजय कुमार को मीडिया प्रभारी, नरोत्तम शर्मा को सह मीडिया प्रभारी और तरसेम कुमार को जिला कार्यकारिणी सदस्य की नई ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गईं।

भलवाल ज़ोन की क्षेत्रीय निकाय का भी गठन किया गया जिसमें जीवन कांत को संयोजक, अजय कुमार को सह संयोजक और निर्मल शर्मा को महिला कार्यकर्ता बनाया गया। इस अवसर पर श्री सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। राहुल शर्मा (यूटी संयुक्त अतिरिक्त सचिव), राकेश शर्मा राज्य कार्यकारिणी सदस्य, वेद प्रकाश, जिला महासचिव, रविंदर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कुलदीप कुमार जोनल अध्यक्ष जौरियां, अश्विनी कुमार जोनल अध्यक्ष खौर, तीर्थ राम, शिंदा कुमार, पूनम लाला, अंजना शर्मा, चरणजीत सिंह, और अन्य।

कार्यक्रम में भक्तिमय प्रस्तुतियाँ वरिष्ठ शिक्षकों का अभिनंदन और सामाजिक परिवर्तन में शिक्षकों की भूमिका पर प्रेरक संबोधन शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top