Chhattisgarh

एकलव्य विद्यालयों के करीब दो हजार खिलाड़ी 20 खेलों में दिखाएंगे दम

19-20 अगस्त को राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

रायपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । एकलव्य विद्यालयों के राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रदेशभर के करीब दो हजार खिलाड़ी 20 खेलों में अपना दम दिखाएंगे। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला में 19 अगस्त और 20 अगस्त को इसका आयोजन किया गया है। भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की पहल पर इसका आयोजन किया जा रहा है।

प्रतियोगिता का उद्घाटन और समापन समारोह बिलासपुर के बहतराई स्थित राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित किया गया है। प्रतियोगिता का 19 अगस्त को सवेरे 11 बजे शुभारंभ और 20 अगस्त को दोपहर तीन बजे समापन होगा। प्रदेशभर के एकलव्य विद्यालयों के छात्र-छात्रा 20 खेलों में हिस्सेदारी करेंगे। इनमें 13 व्यक्तिगत खेल और सात सामूहिक खेल शामिल हैं।

व्यक्तिगत खेलों के अंतर्गत तीरंदाजी, एथलेटिक्स, जुडो, ताइक्वांडो, वेट लिफ्टिंग, कुश्ती (फ्री स्टाइल), योग, शतरंज, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, टेनिस, तैराकी और बॉक्सिंग की स्पर्धाएं होंगी। वहीं सामूहिक खेलों में हॉकी, कबड्डी, बॉस्केटबाल, फुटबाल, हैण्डबाल, खो-खो और बॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं होंगी। बहतराई स्टेडियम के साथ ही पिंक स्टेडियम गांधी चौक, बिलासा कॉलेज, संजय तरण पुष्कर, रेलवे बॉक्सिंग रिंग, पुलिस मैदान, साइंस कॉलेज आदि स्थलों पर ये प्रतियोगिताएं होंगी। बिलासपुर के अलग-अलग छात्रावासों में महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top