श्रीनगर, 28 अक्टूबर हि.स.। जम्मू और कश्मीर में 2022 और 2025 के बीच कुत्तों के काटने के 2,12,968 मामले सामने आए हैं जो विभिन्न जिलों में आवारा कुत्तों के हमलों की लगातार चुनौती को दर्शाता है।
, मौजूदा विधानसभा सत्र के दौरान सामने आए आंकड़ों से पता चलता है कि पूरे केंद्र शासित प्रदेश में नसबंदी और टीकाकरण अभियान तेज़ कर दिए गए हैं।
जून 2023 से सितंबर 2025 तक कुल 48,998 आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण किया गया।
इनमें से 27,237 कुत्ते श्रीनगर नगर निगम एसएमसी के अंतर्गत, 13,730 कुत्ते जम्मू नगर निगम जीएमसी के अंतर्गत, 7,870 शहरी स्थानीय निकाय जम्मू के अंतर्गत और 161 शहरी स्थानीय निकाय कश्मीर के अंतर्गत आते हैं।
अधिकारियों ने कहा कि विभाग आवारा कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने और काटने की घटनाओं को कम करने के लिए नसबंदी और जागरूकता अभियान जारी रखे हुए है।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता