Madhya Pradesh

सोमवार रात तक महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे करीब 3 लाख श्रद्धालु

सोमवार रात तक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे करीब 3 लाख श्रद्धालु

उज्जैन, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के दूसरे सोमवार को महाकाल मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर प्रबंध समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात तक करीब 3 लाख भक्तों ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। हालात यह रहे कि मंदिर प्रबंध समिति के अधिकारियों के अलावा राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के हाथ पैर भीड़ का दबाव देखकर फूल गए। श्रद्धालुओं की स्थिति यह थी कि वे दर्शन करने के लिए न केवल अपने हाथों से बेरीकेड्स हटा रहे थे बल्कि व्यवस्था में किए जा रहे परिवर्तन को लेकर नाराजगी भी व्यक्त कर रहे थे।

मंदिर में भीड़ का दबाव सोमवार सुबह एकदम से शुरू हुआ। दोपहर होते-होते करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे। वहीं शाम तक यह आंकड़ा 2 लाख श्रद्धालुओं से अधिक हो चुका था। इसके बाद भी भीड़ बनी रही ओर रात तक सैलाब उमड़ता रहा। महाकाल मंदिर क्षेत्र से लेकर हरसिद्धि होकर रामघाट तक श्रद्धालुओं की लगातार आवाजाही सुबह से रात तक बनी रही।

हजारो श्रद्धालुओं ने सोमवार को शिप्रा के रामघाट पर पहुंचकर शिप्रा स्नान किया। भक्तों के अनुसार श्रावण मास में मोक्ष दायिनी शिप्रा में डुबकी लगाना पूण्य का काम है। इधर महाकाल मंदिर के अलावा काल भैरव मंदिर में भी सोमवारको भक्तों की जमकर भीड़ रही। यहां भी भीड़ प्रबंधन में व्यवस्थाएं कम पड़ गई।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top