Uttar Pradesh

आबिद खां ने 17 पाक घुसपैठियों को मार कर मनवाया था कारगिल युद्ध में पराक्रम का लोहा

आबिद खां ने मनवाया था पाक घुसपैठियों को अपने पराक्रम का लोहा, 17 घुसपैठियों को खत्म कर हुए शहीद
आबिद खां ने मनवाया था पाक घुसपैठियों को अपने पराक्रम का लोहा, 17 घुसपैठियों को खत्म कर हुए शहीद
आबिद खां ने मनवाया था पाक घुसपैठियों को अपने पराक्रम का लोहा, 17 घुसपैठियों को खत्म कर हुए शहीद
आबिद खां ने मनवाया था पाक घुसपैठियों को अपने पराक्रम का लोहा, 17 घुसपैठियों को खत्म कर हुए शहीद
आबिद खां ने मनवाया था पाक घुसपैठियों को अपने पराक्रम का लोहा, 17 घुसपैठियों को खत्म कर हुए शहीद

कारगिल विजय दिवस पर शहीद आबिद खां की मजार पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन

हरदोई,26 जुलाई (Udaipur Kiran) । कारगिल विजय दिवस के माैके पर उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शहीद जवान आबिद खां को याद किया गया। पाली कस्बा स्थित उनकी मजार को भव्य तरीके से सजाया गया और अधिशाषी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर, सभासदों, नगर पंचायत कर्मचारियों सहित तमाम लोगाें ने पहुंचकर आबिद खां की शहादत को सलाम किया। सभी ने शहीद आबिद की मजार पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

ज्ञात हाे कि पाली कस्बा निवासी गफ्फार खां के पुत्र आबिद खां ने कारगिल युद्ध के दौरान दुश्मनों को अपनी बहादुरी का लोहा मनवाया था। उन्हाेंने एक जुलाई 1999 को 17 पाक घुसपैठियों को अपनी गोली का शिकार बनाने के बाद मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। आबिद खां का जन्म 6 मई सन् 1972 को हुआ था। उनके पिता गफ्फार खां किसान थे और मां नत्थन बेगम गृहणी। वह 5 फरवरी 1988 को सेना में भर्ती हुए थे। कारगिल युद्ध के दौरान आबिद खां ने टाइगर हिल पर पाकिस्तानी घुसपैठियों को अपने पराक्रम का लोहा मनवाया और 17 घुसपैठियों को खत्म कर दिया। युद्ध के दौरान एक गोली आबिद खां को लगी, जिससे वह वीरगति को प्राप्त हुए। आज पूरा देश 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को याद कर रहा है।

इस माैके पर शनिवार को शहीद आबिद खां की मजार पर पहुंचे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने श्रृद्धासुमन अर्पित कर किए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के एकमात्र कारगिल शहीद आबिद खां ने पाली कस्बा सहित जिले का नाम रोशन किया, उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आबिद खां के बलिदान को याद कर आज की युवा पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलेगी।

ईओ ने शहीद आबिद खां के परिजनों से भी मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। नगर पंचायत कर्मियों की ओर से आबिद खां की मजार को बेहतरीन तरीके से सजाया गया है। फूलों की लड़ियों और गुब्बारों से मजार को सजाने का काम शुक्रवार से ही शुरू हो गया था। नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक राकेश दीक्षित बबलू, नक्शा नवीस अब्दुल सलाम, सऊद खां, अतुल बाजपेई, श्याम जी अग्निहोत्री, गौरव मिश्रा, पुनीत त्रिवेदी, अम्बरीष, अमित शुक्ला एवं वार्ड सभासदों व अन्य तमाम लोगों ने शहीद की मजार पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

—————–

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top