
कोलकाता, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘सोनार बांग्ला’ नारे पर तीखा पलटवार किया। उन्हाेंने केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल के करीब दो लाख करोड़ रुपये का बकाया रोकने का आरोप लगाया।
अमित शाह द्वारा संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन के दौरान दिए गए बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए बनर्जी ने कहा कि भाजपा को पहले यह स्पष्ट करना चाहिए कि राज्य को मिलने वाली राशि क्यों नहीं दी जा रही। उन्होंने सवाल उठाया कि सबसे पहले अमित शाह से पूछना चाहिए – हमें (पश्चिम बंगाल को) मिलने वाले दो लाख करोड़ रुपये कब मिलेंगे? अगर वह कहते हैं कि तृणमूल कांग्रेस झूठ बोल रही है, तो वह जहां कहें, मैं तथ्यों और आंकड़ों के साथ बहस करने के लिए तैयार हूं।”
डायमंड हार्बर से सांसद बनर्जी ने भाजपा के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि वह ‘सोनार बांग्ला’ की बात करते हैं, लेकिन क्या उन्होंने ‘सोनार बिहार’ बनाया? क्या गुजरात, महाराष्ट्र या उत्तर प्रदेश को सोनार बना पाए? असल में भाजपा इन सभी राज्यों में पश्चिम बंगाल के धन का इस्तेमाल कर रही है।
कोलकाता में भारी बारिश और जलभराव के मुद्दे पर भी बनर्जी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रतिकूल परिस्थितियों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर चार घंटे में 300 मिलीमीटर बारिश हो जाए तो क्या किया जा सकता है? फिर भी देख लीजिए, अगर कोलकाता में जलभराव है, तो अमित शाह यहां एक जगह से दूसरी जगह कैसे जा रहे हैं?
गौरतलब है कि अमित शाह ने शुक्रवार को पूजा पंडाल के उद्घाटन अवसर पर कहा था कि उन्होंने मां दुर्गा से प्रार्थना की है कि 2026 के विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में एक नई सरकार बने, जो राज्य के खोए हुए ‘सोनार बांग्ला’ की गरिमा और समृद्धि को बहाल करे। शाह ने कहा था कि बंगाल को फिर से सुरक्षित, शांतिपूर्ण और समृद्ध बनाना जरूरी है और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के सपनों को पूरा करना चाहिए।————————–
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
