
हमीरपुर, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक राणा ने शुक्रवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के चबूतरा में भारी बरसात के कारण हुए प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया तथा प्रभावित लोगों का कुशल क्षेम जाना। उन्होंने आश्वासन दिया की ट्रस्ट ने पहले भी प्रभावित लोगों की फ़ौरी राहत राशि देकर सहायता की है और आगे भी ट्रस्ट लोगों के साथ ख़डी है।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेते हुए संस्था के पदाधिकारीयों से गांव के पूर्ण रूप से ध्वस्त व आंशिक क्षतिग्रस्त घरों की सूची बनाने के लिए कहा ताकि सभी की सहायता ट्रस्ट द्वारा हो सके।
अभिषेक राणा ने राहत शिविर में रह रहे सभी प्रभावित परिवारों से मिलते हुए कहा की सुजानपुर के लोग हमारे अपने परिवार के लोग हैं इनके हर सुख दुख में साथ रहना हमारा परम कर्तव्य हैं।
उन्होंने लोगों को सांत्वना देते हुए कहा की विभाग द्वारा जो भी जमीन लोगों को घर बनाने के लिए आवंटित की जाएगी उसमे घर बनाने में ट्रस्ट उनका पूर्ण सहयोग करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
