
रेवाड़ी, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपायुक्त अभिषेक मीणा ने 35वें राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर मंगलवार को जिला रेवाड़ी के चिकित्सकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके समर्पण, सेवाभाव और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह दिन उन सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का दिन है, जो त्याग व समर्पण भाव से समाज की सेवा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति बीमार या पीड़ा से ग्रस्त होता है तो सबसे पहले उसके मुंह से भगवान का नाम निकलता है। फिर उसे डॉक्टर में ही भगवान दिखता है। मुश्किल समय में मरीज को एक अच्छा डॉक्टर मिल जाए और उसका कष्ट दूर हो जाए तो यह सबसे बड़ा परोपकार है। कोरोना के समय चिकित्सकों ने आगे आकर अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों का इलाज किया।
डीसी ने बताया कि भारत में हर साल एक जुलाई का दिन राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार 35वां राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मरीज की सही देखभाल थीम के साथ मनाया जा रहा है। देश में डॉक्टर्स डे मनाने की शुरुआत एक जुलाई 1991 से की गई थी। यह दिन प्रसिद्ध चिकित्सक शिक्षाविद और बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय के सम्मान में मनाया जाता है। उनके योगदान को सम्मान देने के लिए अब हर साल एक जुलाई का दिन ‘डॉक्टर्स डे’ के रूप में मनाया जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
