Jharkhand

दलादली चौक दुर्गा पूजा समिति के अध्य‍क्ष बने अभिषेक

दलादली पूजा समिति की बैठक की तस्‍वीर

रांची, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । रिंग रोड सिमलिया, दलादली चौक समीप स्थित मां भगवती और हनुमान मंदिर परिसर में दलादली चौक दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता जनार्दन ओझा ने किया। बैठक में उपस्थित माता के भक्तों ने दुर्गा पूजा को सुचारू रूप से कैसे मनाया जाए, इसकी तैयारी को लेकर चर्चा की। वहीं मौके पर नई कमेटी का विस्तार भी किया गया। इसमें संरक्षक– जनार्दन ओझा, अध्यक्ष– अभिषेक मिश्रा, वरीय उपाध्यक्ष– सत्येंद्र नारायण शर्मा, उपाध्यक्ष– रामाशीष शर्मा, शशि भूषण ओझा, सचिव– बीरेंद्र सिंह, सह सचिव– सुजीत प्रसाद, जितेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष– प्रदीप कुमार, सह कोषाध्यक्ष– रितेश सिंह, मीडिया प्रभारी– सुनील कुमार सिंह, कार्य समिति सदस्य– अमरजीत कुमार, गणेश श्रीवास्तव, निरंजन भगत, राज नंदन सिन्हा, नवीन कुमार, शंकर भगत, विभूति नाथ झा, गौतम राय, बब्बन सिंह, अशोक दुबे, अमरदीप, रंजीत राय, सोरेन शर्मा, अनंत कुमार को बनाया गया।

बैठक में सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने दुर्गा पूजा पंडाल को आकर्षक बनाए जाने से लेकर पूजा को भव्य रूप से कैसे दिया जाए, इस पर आने वाले खर्च का वहन सहित अन्य विषयों पर चर्चा की।

मौके पर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि पूजा तैयारी को लेकर बहुत जल्द बैठक की जाएगी। इसमें सभी आवश्यक बिंदुओं पर गहन चर्चा कर उसे मूर्त रूप दिया जाएगा।

बैठक में वीरेंद्र विजय सिंह, ऋषभ सिन्हा, अमित कुमार, शक्ति सिंह सहित कई अन्य सदस्य शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top