West Bengal

अभिजीत गांगुली की सेहत में सुधार

अभिजीत गांगुली

कोलकाता, 17 जून (Udaipur Kiran) ।भारतीय जनता पार्टी के सांसद अभिजीत गांगुली की तबीयत में सुधार हो रहा है। जिस अस्पताल में वह भर्ती हैं वहां से मंगलवार सुबह जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि 63 वर्षीय गांगुली को एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस और पाचन तंत्र में संक्रमण (जठरांत्र सेप्सिस) के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल की ओर से जारी बयान के अनुसार, वह गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में करीबी निगरानी में हैं।

बयान में कहा गया कि वह स्थिर हैं, लेकिन उनकी हालत अब भी गंभीर है और उन्हें लगातार निगरानी में रखा गया है। भर्ती के तीसरे दिन उनकी सेहत में बीते 24 घंटों में सुधार देखा गया है।

गांगुली के इलाज के लिए एक बहुविषयक चिकित्सकीय टीम गठित की गई है, जिसमें आंतरिक चिकित्सा और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, फेफड़ों के रोग विशेषज्ञ, अंतःस्रावी रोग विशेषज्ञ, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट और पाचन तंत्र के सर्जन शामिल हैं। यह टीम उनके इलाज की समन्वित और व्यापक निगरानी कर रही है।

गौरतलब है कि अभिजीत गांगुली ने मार्च 2024 में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा था। वह पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले की तमलुक लोकसभा सीट से सांसद हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top