Jharkhand

रामगढ़ के अभय कुमार ने सीए में हासिल किया 15वां रैंक, सांसद ने घर पहुंचकर दी बधाई

माता-पिता के साथ अभय और सांसद

रामगढ़, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड के रामगढ़ निवासी अभय कुमार ने चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा में देशभर में 15वां स्थान हासिल किया है। उनकी इस सफलता ने जिले का नाम एक बार फिर रोशन किया है। शहर के कोयरी टोला निवासी मनोज कुमार के पुत्र अभय ने अपनी इस सफलता के पीछे परिवार के साथ-साथ अपनी शिक्षिका के योगदान का भी जिक्र किया।

अभय ने बताया कि उन्होंने 16 घंटे की कड़ी मेहनत की‌। पढ़ाई के आगे किसी भी चीज को उन्होंने तवज्जो नहीं दी। अभय ने बताया कि पहले तो उन्हें परीक्षा को लेकर काफी शंका थीए लेकिन निर्धारित 5 वर्षों में उन्होंने जितनी मेहनत की, उसका फल उन्हें आज परिणाम में दिखा है।

अभय ने मेहनत को ही अपना हथियार बनाया। उन्होंने खुद को सोशल मीडिया से दूर कर लिया। यहां तक कि मोबाइल भी उनके लिए उपयोगी नहीं था। वे सिर्फ इंटरनेट का इस्तेमाल अपनी पढ़ाई के लिए करते थे। कॉमर्स में उनका गणित काफी मजबूत विषय था। यही वजह थी कि उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) को छोड़कर चार्टर्ड अकाउंटेंट का क्षेत्र चुना।

मां-बाप के आंखों से छलके खुशी के आंसू

अभय के पिता मनोज कुमार और मां मंजू देवी की आंखें छलक आईं, जब बेटे का रिजल्ट देखा। मनोज कुमार ने कहा कि उन्होंने भी पढ़ाई की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन वे अपने बच्चों को बड़ी शख्सियत बनाना चाहते थे और अब उनका सपना पूरा हो गया। अभय की मां मंजू देवी ने कहा कि उनके लिए काफी खुशी का दिन है। उन्होंने पिछले कई वर्षों तक संघर्ष किया। वे लोग झोपड़ी में रहकर अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयास करते रहे हैं। आज उनका सिर गर्व से ऊंचा हो गया।

अभय के घर पहुंचे गिरिडीह के सांसद, दी बधाई

अभय की सफलता पर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी उसके घर पहुंचे। उन्होंने अभय को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि रामगढ़ का नाम शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है। माता-पिता का संघर्ष और बेटे की मेहनत ने पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश