Uttar Pradesh

अगहन के सोमवार पर आस्था ने रचा कीर्तिमान, शीतला धाम में भक्तों की भीड़

माता शीतला।
गडबडा शीतला धाम में दर्शन पूजन के लिये पहुंचे भक्त

– भोर से लगी कतार, 30 हजार भक्तों ने किए दर्शन-पूजन

मीरजापुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । हलिया क्षेत्र स्थित सुप्रसिद्ध गड़बड़ा शीतला धाम में अगहन माह की त्रयोदशी पर सोमवार को आस्था का सागर उमड़ पड़ा। भोर होते ही हजारों श्रद्धालु सेवटी नदी में स्नान कर माता शीतला के दर्शन-पूजन के लिए लंबी कतारों में लग गए। पुरुष, महिलाएं व बच्चे हाथों में नारियल, चुनरी, मालाफूल, पूड़ी-हलुआ सहित पूजन सामग्री लिए मां के दरबार में मनोकामनाएं लेकर पहुंचे।

घंटों इंतजार के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर मां शीतला के चरणों में शीश नवाया। मंदिर परिसर में सत्यनारायण व्रत कथा, हवन-पूजन का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने सहभागिता की। दर्शन के बाद श्रद्धालु मेले में गृह उपयोगी सामान की खरीदारी करते हुए घर लौटे।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा व व्यवस्था के लिए मंदिर प्रबंधक सुभाष चंद्र और ज्ञानचंद शुक्ल लगातार सीसी कैमरे से निगरानी करते रहे। मंदिर पुजारी मंगलधारी के अनुसार, भोर से अब तक लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं ने मां शीतला के दर्शन किए हैं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा