
नारनौल, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार लगातार जनकल्याण के कार्यों में लगी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में ढांचागत सुविधाओं पर फोकस किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री सोमवार को कनीना क्षेत्र के गांव गाहड़ा तथा सिहोर में जनसभाओं को संबोधित कर रहीं थी। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि गांवों के निवासियों के जीवन स्तर को सुधारना और बुनियादी ढांचे को मजबूत करना सरकार का लक्ष्य है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। नागरिक अस्पतालों से लेकर स्वास्थ्य केंद्रों तक सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करवाई जा रही हैं।
इन जनसभाओं के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कनीना में आर एस वाटिका में आम नागरिकों की शिकायतों को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस मौक़े पर एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ. अशोक कुमार, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, तहसीलदार पायल, नगरपालिका प्रधान रिम्पी कुमारी, ब्लॉक समिति चेयरमैन जयप्रकाश, अटेली नगरपालिका चेयरमैन संजय गोयल, कंवर सिंह कलवाड़ी, विक्रम सरपंच, विकास चेयरमैन सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
