
शिमला, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिम सिने सोसायटी– एक सोच की वार्षिक बैठक साेमवार 25 अगस्त को डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति भवन में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सोसायटी की उपाध्यक्ष भारती कुठियाला ने की। इस अवसर पर सचिव संजय सूद सहित सदस्य कपिल शर्मा, अंकुर कौंडल, योगराज, सरिता पठानिया एवं वीर बहादुर भी उपस्थित रहे।
बैठक में सबसे पहले सोसायटी द्वारा गत वर्ष किए गए कार्यों और गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसका संचालन सचिव श्री संजय सूद की अध्यक्षता में किया गया।
सोसायटी के नवनियुक्त सचिव रामेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वसम्मति से आरती गुप्ता को नई कार्यकारिणी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा भारती कुठियाला को संरक्षक और संजय सूद को उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। रामेश्वर शर्मा को सचिव, कपिल शर्मा को सह सचिव तथा अंकुर कौंडल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
सदस्य पद पर योगराज और सरिता पठानिया को मनोनीत किया गया है, जबकि विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मोतीलाल और कुलदीप कुमार शर्मा के नामों की घोषणा की गई।
बैठक में आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की गई और सोसायटी के माध्यम से सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों को और अधिक प्रभावशाली रूप से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
