
मंदसौर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । खेल जगत के लिए गुरूवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब मंदसौर के उभरते सितारे आरव निलेश बाफना का चयन वर्ल्ड चौम्पियनशिप साऊथ अफ्रीका के लिए हुआ। मॉडर्न पेंटाथलॉन की प्रतिष्ठित श्रेणियों बायथले व ट्रायथले में यह खिलाड़ी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे और 4 दिसम्बर को उड़ान भरेंगे।
यह प्रतियोगिता 7 से 13 दिसम्बर तक आयोजित होना है । यह उपलब्धि न केवल मंदसौर बल्कि मध्यप्रदेश और देश के लिए गर्व का क्षण है। मध्यप्रदेश मॉडर्न पेंटाथलॉन के जनरल सेक्रेटरी सुनील भारती ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों ने लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का सुनहरा अवसर अर्जित किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया