
नई दिल्ली, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में आम आदमी पार्टी (आआपा) के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण और टू अंडर हिल रोड प्रोजेक्ट का मुद्दा उठाया।
अंकुश नारंग ने कहा कि इस बार दिल्ली का एक्यूआई स्तर 400 के पार चला गया है और कई स्थानों पर यह 600-700 तक पहुंच गया। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदमों की जरूरत बताई तथा कहा कि मौजूदा हालात में नागरिकों को सांस की तकलीफ, खांसी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पहले की सरकारों में धूल नियंत्रण के लिए वाटर स्प्रिंकलर नियमित रूप से चलते थे, लेकिन अब उनकी संख्या में कमी आई है।
टू अंडर हिल रोड प्रोजेक्ट के संबंध में नारंग ने कहा कि यह प्रस्ताव पहले पास हुआ था, फिर उसे रिजेक्ट कर दिया गया। इससे प्रक्रिया में पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं। उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की स्पष्ट जानकारी सदन को दी जाए।
बैठक में आआपा के अन्य पार्षद प्रवीण कुमार, दौलत पवार, रविंदर कौर, मोहिनी जीनवाल, राफिया माहिर और मोहम्मद आमिल मलिक भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी