रुद्रप्रयाग, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद रुद्रप्रयाग में बिजली, पानी, सडक़, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं की बेहतरी के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जिला मुख्यालय से लगे संपर्क मोटर मार्गों के सुधारीकरण के लिए प्राथमिकता से कार्रवाई की मांग भी की।
बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी से भेंट करते हुए आप संयोजक व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जोत सिंह बिष्ट ने उन्हें बताया कि जिला मुख्यालय से धनपुर के गांवों को जोडऩे वाले तूना-बौंठा मोटर मार्ग की हालत दयनीय बनी है। शुरू में ही मार्ग कई जगहों पर जानलेवा बना है, जिससे आये दिन दोपहिया वाहन संचालक रपटकर घायल हो रहे हैं। उन्होंने जनपद में वर्ष 2011 से 2016 के बीच उच्चीकृत 13 माध्यमिक स्कूलों में कला संवर्ग के पदों का सृजन नहीं होने की बात भी डीएम को बताई। कहा कि, कला विषयों के अभाव में विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या प्रतिवर्ष कम हो रही है।
उन्होंने कहा कि बच्छणस्यूं पट्टी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय डुंगरा का भवन जर्जर हो चुका है, बावजूद वहां कक्षा-कक्षों का संचालन हो रहा है, जिससे कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। उन्होंने विद्यालय भवन को ध्वस्त कर नव निर्माण की मांग की है। आप संयोजक ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में रेलवे परियोजना के तहत सुमेरपुर से डुंग्री तक सडक़ निर्माण और जिला चिकित्सालय के समीप बदहाल हाईवे के सुधारीकरण की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
