Jammu & Kashmir

आम आदमी पार्टी (आप) ने डोडा विधायक और प्रदेश अध्यक्ष मेहराज मलिक के समर्थन में राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान शुरू किया

जम्मू, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

तलाब खट्टिकान क्षेत्र में आयोजित हस्ताक्षर अभियान में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। मेहराज मलिक को पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पी.एस.ए.) के तहत गिरफ्तार किया गया है और वह वर्तमान में कठुआ जेल में बंद हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अमित कपूर ने बताया कि मेहराज मलिक ने नगरोटा और बड़गाम विधानसभा क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि वे आगामी चुनावों में उनकी पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन करें।

उन्होंने बताया कि पार्टी जल्द ही दोनों सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी। कपूर ने कहा कि ये चुनाव सरकार में कोई बदलाव नहीं लाएंगे, लेकिन जो लोग मानते हैं कि मेहराज मलिक के साथ अन्याय हुआ है, उन्हें उनकी पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा शुरू किया गया यह हस्ताक्षर अभियान जारी रहेगा और इसे पूरे राज्य में जिला स्तर पर चलाया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top