Delhi

आआपा दुखद घटनाओं पर राजनीति करती है : वीरेंद्र सचदेवा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) पर तीखा हमला बोला। सचदेवा ने कहा कि आआपा के नेता हर संवेदनशील घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश करते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जब स्कूलों या अस्पतालों को धमकी जैसे गंभीर मामले सामने आते हैं, तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेता ओछा बयान देने लगते हैं। उन्होंने कहा, “केजरीवाल 10 साल से दिल्ली के मुख्यमंत्री थें, पर अब तक यह नहीं समझ पाए कि 99 प्रतिशत ऐसे मामलों में अपराधी विदेशी नंबर या ई-मेल आईडी का इस्तेमाल करते हैं, जिनका मकसद केवल भय फैलाना होता है।”

वीरेंद्र सचदेवा ने यह भी दावा किया कि दिल्ली पुलिस ऐसे मामलों में अक्सर दोषियों को पकड़ लेती है। उन्होंने सवाल उठाया कि पहले भी एक मामले में धमकी देने वाला युवक आम आदमी पार्टी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना की एक एनजीओ से जुड़ा पाया गया था, “तो फिर उस पर क्या कार्रवाई की गई?”

सचदेवा ने कहा कि आआपा नेताओं की यह “मौकापरस्ती और अपरिपक्व राजनीति” जनता देख रही है और इसका जवाब चुनाव में देगी।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top