होजाई (असम), 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम की होजाई जिला पुलिस ने वक्फ बिल के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करने के आरोप में लामडिंग इलाके के एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में लिए गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।
लामडिंग पुलिस ने रविवार को बताया है कि युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक के माध्यम से वक्फ बिल का विरोध करने के साथ-साथ आम जनता को उकसाने वाली टिप्पणी भी पोस्ट की थी। इस घटना को लेकर होजाई पुलिस अधीक्षक सौरभ गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने युवक को बीती रात गिरफ्तार कर लामडिंग थाने लेकर आई। गिरफ्तार युवक की पहचान लामडिंग क्षेत्र के नखुटी निवासी अबू हनीफा बिन मेलेक के रूप में हुई है। वर्तमान में युवक को गिरफ्तार कर लामडिंग पुलिस लगातार पूछताछ जारी रखे हुए है।———
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
