
कोलकाता, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व कोलकाता के आनंदपुर नहर इलाके में सोमवार रात से लापता एक युवक और युवती के शव मंगलवार को बरामद किए गए। एनडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान चलाकर पहले युवक का शव देर रात और मंगलवार सुबह युवती का शव बरामद किया। पुलिस को आशंका है कि यह मामला हत्या और आत्महत्या से जुड़ा हो सकता है। मृत युवक की पहचान रोहित अग्रवाला (25) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक सोमवार रात करीब 10 बजे अपनी परिचित युवती को स्कूटी चलाना सिखाने आनंदपुर नहर किनारे गया था। दोनों पास के पंचन्ना ग्राम इलाके के रहने वाले थे और एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे।
परिजनों के अनुसार देर रात तक घर नहीं लौटने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एनडीआरएफ की मदद से तलाशी शुरू की। तलाशी अभियान के दौरान नहर किनारे युवती की स्कूटी खड़ी मिली, जबकि दोनों लापता थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने रात में युवती की चीख सुनी थी और जब बाहर आए तो केवल स्कूटी नहर किनारे दिखी। इसके बाद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आशंका है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और इस तरह बढ़ गया कि युवक ने पहले युवती को पानी में धक्का दिया होगा और फिर खुद भी कूदकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण साफ होगा। साथ ही परिवार और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों ने घटना पर हैरानी जताई है। उनका कहना है कि दोनों अक्सर साथ में देखे जाते थे और ऐसे हादसे की उम्मीद किसी को नहीं थी।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
