हाथरस, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में सादाबाद काेतवाली इलाके में मंगलवार काे बाइक और बुलेट की भिड़ंत में एक
युवक की माैत हाे गई। इस हादसे में तीन युवक घायल हाे गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सादाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि बिसाना निवासी सत्येंद्र और हरिओम एक बाइक पर सवार थे। वहीं बुलेट में कालिंदी बिहार आगरा निवासी
नीलेंद्र और अजय नगर जलेसर का सौरभ बैठे थे। दाेनाें वाहन सवार जैसे ही हाथरस रोड पर गांव बढ़ार के पास पहुंचे तभी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बिसाना निवासी सत्येंद्र की मौत हो गई। जबकि अन्य तीनाें युवक घायल हाे गए। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई की है।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
